Saturday, December 8, 2007

कामना

हर कामना में विजय का आभास लिए
अपने मन में एक नया विश्वास लिए
है जंग बहुत लंबी
दिल में जीतने की उम्मीद भरी
कभी लगती है डगर सपनों वाली है
माना स्वपन की भाषा खुशबू सही
पर जिंदगी की भाषा तो निर्मल पानी है
दोनो ही भाषा है अकल्पनीय, अकथित
लेकिन दीपक कि भाषा तो ये ही जाने
कि अधेरें में मुझे रोशनी लानी है
अनुराग

1 comment:

rabindra said...

मुझे तुम़हारी कािबिलयत पर काेइऍ शक नहीं था तुमने एक बार िफर सािबत िकया िक तुम कािबल हाे